समावेशी शिक्षा:- सबों को सम्मिलित कर के पढ़ाना ना ताकि ,समाज के सभी बालकों को एक स्तर पर लाया जा सके वातावरण जो समावेशी शिक्षा अपंग बालकों की शिक्षा सामान्य बालकों के साथ दिया जाता है ! या शारीरिक तथा मानसिक रूप से बाधित बालकों को समान्य कक्षा में विशिष्ट सेवाएं देकर शिक्षा में सहायता प्रदान की जाती है ,इसे हम समावेशी शिक्षा करते हैं।