Ticker

6/recent/ticker-posts

अरुण जेटली

आज हमारे  बीच न है लेकिन उनकी यादे हमारे साथ -साथ रहेगीं!  अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 में हुआ, था! मृत्यु 24 अगस्त 2019में हुआ, हमारे देश के इतिहास में पहली बार  देखने को मिली है कि बीजेपी के बहुत सारे कद्दावर नेता अगस्त के महीने में नहीं रहे, उनमें सब प्रथम अटल बिहारी वाजपेई और अरुण जेटली  हैं,अरुण जी की आपातकालीन के दौरान जेल गए इसके बाद से जनसंध में शामिल हुए ! इसके बाद वह बीजेपी में ही रहे , उनकी पसंदीदा  फिल्मों में से एक  का नाम है पड़ोसन  , उनकी पत्नी का नाम संगीता जेटली है  वे एक, कद्दावर नेता की पुत्री है जिसका सम्बध कांग्रेस से था!  उन्हें  घड़ी  का शौक था और महंगी -महंगी कलम ,उन्हें पसंद थी !  वे हमेशा राज्य सभा से चुने जाते  थे ,अरुण जेटली के घर में एक कमरा था जहां वे लोगों से मिलते थे और पत्रकारों से बात भी करते थे !अरुण जेटली के दो बच्चे हैं एक का नाम  रोहन, और पुत्री सोनानी,