Ticker

6/recent/ticker-posts

अनामिका कवयित्री

अनामिका हिंदी की कवित्री है उन्होंने कविता में अनेक विशिष्ट योगदान के कारण राज्य भाषा परिषद ,साहित्य सम्मान, भारत भूषण अग्रवाल ,व केदारनाथ सम्मान ,पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है समकालीन हिंदी कविता की चंद सर्वाधिक चर्चित कवित्री यों, में से शामिल की जाती है अनामिका का 17 अगस्त 1961 ई ० में मुजफ्फरपुर बिहार में हुआ उनके पिता श्यामानंद किशोर हिंदी के गीतकार और बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में हिंदी विभाग के अध्यक्ष थे ! दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी एम ० ए ० में और वहीं से पीएचडी, की उपाधि पाई अनामिका कविता और गध लेखन में एक साथ सक्रिय हैं वह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखती हैं उनकी रचनाएं इस प्रकार से हैं।                     काव्य संकलन =गलत पते की चिट्ठी, वीजा अक्षर , अनुष्टूप!आलोचना =पोस्ट एलिस्ट पोस्तरी पोस्ट्री, स्त्रीत्व का मानचित्र संपादक =कहती हैं है औरतें ,आदि एक कवित्री और लेखिका के रूप में अनामिका अपने वस्तुपर क अक्षम समसामयिक बोधऔर संघर्षशील ता के लिए  जानी जाती है स्त्री विमर्श में सार्थक हस्तक्षेप करने वाली अनामिका अपनी टिप्पणी के लिए उल्लेखनीय है ! प्रस्तुत कविता समसामयिक कवियों की चुनी गई कविताओं की चर्चित श्रृंखला (कवि ने कहा) से ली  गई है !प्रस्तुत कविता उनकी बच्चों के अक्षर ज्ञान की प्रारंभिक शिक्षा -प्रकिया के  चित्रण व्यक्त करता  है