प्रतिभाशाली बालक:- वे बालक जिसकी बुद्धि लब्धि110-120 से ऊपर होती हैं! उसे प्रतिभाशाली बालक कहते हैं! इन बालकों को ( विशिष्ट बालक ),की श्रेणी में रखा जाता है! यह बालक अधिक बुद्धिमान होते हैं यह बालक समान बालको से अलग होते हैं इसके लिए विशेष प्रकार की शिक्षा प्रशिक्षण और समायोजन की आवश्यकता होती है तथा अनुशासन हीन गुडवंदी में सम्मिलित होकर समाज विरोधी कार्य करते हैं वे अपने बुद्धि के बल पर ही प्रतिभाशाली बालक कहे जाते हैं टर्मन के अनुसार :- प्रतिभावान बालक शारीरिक विकास शैक्षणिक उपलब्धि बुद्धि और व्यक्ति में विशिष्ट होते हैं
New education point.