Ticker

6/recent/ticker-posts

Rupay card क्या है

यह  भारत का स्वदेशी भुगतान पर आधारित एटीएम कार्ड है इसे वीजा व मास्टर कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है! यह कार्ड विदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित है अप्रैल 2011 में विकसित किया गया इसका निर्माण एनपीसीआई( नेशनल पेमेंट ऑफ इंडिया) या भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम भी कहते हैं! १-दुनिया में पहले मौजूद है वीजा मास्टर कार्ड अमेरिकन पेमेंट नेटवर्क   २- रुपया नेटवर्क का विकास डब्लू पीसीआई द्वारा वर्ष 2012 में लॉन्चिंग रुपया ग्लोबल कार्ड डिस्कवर नेटवर्क के माध्यम से संचालित होता है जब इसका उपयोग भारत के बाहर होता है ३- यूएई पहला खाड़ी देश है जो किया कार्ड को अपनाया है इससे पहले सिंगापुर और भूटान में इस कार्ड को उपयोग में लिया जा चुका हैं!