Ticker

6/recent/ticker-posts

मनुष्य व मानवता

आज के परिवेश में हमारी मानव सभ्यताओं का विकास प्रभावित  हो रहा है वह हमें जरूर देखनी चाहिए लेकिन उनमें सुधार किया जा सकता है नैतिकता ओं के द्वारा हमें बताया जाए कि हमारे पूर्वजों ने इस देश को बहुत कुछ दिया है आप देख रहे हैं कि किस तरह हमारे समाज में परिवर्तन का दौर  है हमें आपने बच्चों को यह बताना पड़ेगा कि हमारी संस्कृति सभ्यता आज की नहीं है यह बहुत पुरानी और वैदिक कालीन हमें जो सोचते हैं और जो देख रहे हैं वह सब पश्चात संस्कृति की पहचान है उन संस्कृतियों को हम ग्रहण करते हैं लेकिन हम अपने संस्कृतियों को भला बुरा कहते हैं या आलोचना पूर्ण दृष्टिकोण अपने है लेकिन हमें यह सोचना होगा कि हमें क्या देखना चाहिए और क्यों क्योंकि आज सामाजिक परिवर्तन के दौर हम सभी गुजर रहें है और वह इस दौर की द्वारा हमारी संस्कृति भी नष्ट कर रही है हमें अपने बच्चों को एकल परिवार में ना रख कर संयुक्त परिवार में रखना होगऔर  रिश्तो की अहमियत तथा उनके आचरण व्यवहार संस्कृति रुचि व कला के साथ साथ उन्हें उनके ज्ञान के साथ-साथ उस में समायोजित करें आज हम प्रिंट मीडिया के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हैं यह एक अच्छी बात है लेकिन इससे रिश्तो में काफी या आप शायद कह सकते हैं कि एक डेली रूटीन है जोकि मोबाइल की आवश्यकताओं को तथा आपके संबंधों को भी बिगाड़ दे रही हमें सोचना होगा क्या हमने इसलिए इस टेक्नोलॉजी को बनाया हमें अपने परिवेश संस्कृति व सभ्यताओं के बारे में बच्चों को और खास कर छोटे बच्चों को सिखाना होगा क्योंकि यह हम लोगों की हमारे देश की हमारे सभ्यता की हमारे परिवेश की जरूरत हम सोचते हैं कि विकास हो रहा है लेकिन क्या यही विकास हो रहा है आपको भी सोचना हो क्योंकि समाज जब भी परिवर्तित होता जा रहा है किस समाज में जो भी परिवर्तन होता है उससे हम प्रभावित होते हैं और हमारी सभ्यताएं भी इसलिए इस सोच विकसित करनी होगी!????